पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में एक बार फिर ठन गई है। वैसे, तो बीते साल कार्यभार संभालने के बाद से ही इन दोनों नेताओं में छत्तीस का आँकड़ा रहा है। बीच में एकाध बार उनमें सुलह के आसार ज़रूर नज़र आए थे। लेकिन वह क्षणभंगुर ही रही थी। अब ताजा विवाद राज्यपाल के उस पत्र को लेकर शुरू हुआ है जो उन्होंने क़ानून व व्यवस्था के मुद्दे पर पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को भेजा था।
बंगाल में राज्यपाल क्या बीजेपी के इशारे पर ममता को तंग कर रहे हैं?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 28 Sep, 2020

ममता ने अपने 9 पेज के जवाबी पत्र में राज्यपाल पर राजनीतिक पार्टी के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाते हुए उनको संविधान के दायरे में रहने की नसीहत दी है। उसके बाद राज्यपाल ने भी ममता के पत्र का बिंदुवार जवाब दिया है।