कोरोना महामारी के संकट और लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को पड़ी गहरी चोट के बीच बीजेपी का पूरा फ़ोकस पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव पर है। हालांकि उसकी तैयारी बिहार में भी जोरदार है लेकिन बंगाल से ममता सरकार को हटाने का सपना वह 2014 से बड़ी शिद्दत से देख रही है।
बंगाल: सीएम उम्मीदवार को लेकर बीजेपी में लड़ाई तेज, ममता से मुक़ाबला आसान नहीं
- पश्चिम बंगाल
- |
- 26 Aug, 2020
कोरोना महामारी के संकट और लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को पड़ी गहरी चोट के बीच बीजेपी का पूरा फ़ोकस पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव पर है।

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बाद वह राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी बन चुकी है। लेकिन इसके साथ ही वहां मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार सामने आने के कारण उसके लिए मुश्किल भी खड़ी हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी किसे मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करेगी, ये बहस पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय के फिर से बीजेपी ज्वाइन करने की ख़बरों के बीच और तेज हो गई है। लेकिन इससे पहले थोड़ा पश्चिम बंगाल की राजनीति पर बात करनी ज़रूरी है।