पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। राज्य बीजेपी ने गुरुवार को 148 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उसमें उनका नाम नहीं है। बीजेपी के चुनाव जीतने की स्थिति में दिलीप घोष को मुख्यमंत्री पद का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन उम्मीदवारों की दूसरी सूची में भी उनका नाम नहीं होने से लोगों का चौंकना स्वाभाविक है।
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे चुनाव
- पश्चिम बंगाल
- |
- 18 Mar, 2021
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। राज्य बीजेपी ने गुरुवार को 148 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उसमें उनका नाम नहीं है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले टिकट बँटवारे को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है और पिछले दिनों नाराज़ कार्यकर्ताओं व असंतुष्ट स्थानीय नेताओं ने दफ़्तर में शोर-शराबा किया था। लेकिन गुरुवार को जारी दूसरी सूची पर ताज्जुब इस बात पर हो रहा है कि इसमें पाँच सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने का ऐलान तो किया गया है, पर मुख्यमंत्री पद का दावेदार रहे दिलीप घोष का नाम नहीं है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले यह भी कहा है कि दिलीप घोष इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।