महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बेहद ख़तरनाक होता दिख रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन संक्रमण का यह आंकड़ा 23,179 था। इससे पहले राज्य में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले पिछले साल 11 सितंबर को 24 हज़ार 886 संक्रमण के मामले आए थे। महाराष्ट्र बड़ी मुश्किल से कोरोना संक्रमण पर क़ाबू पा सका था लेकिन यहां कोरोना फिर से बेकाबू होता दिख रहा है। मुंबई में 24 घंटे में 2,877 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई।
कोरोना: महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 25,833 केस, अब तक सबसे ज़्यादा
- महाराष्ट्र
- |
- 20 Mar, 2021
महाराष्ट्र बड़ी मुश्किल से कोरोना संक्रमण पर क़ाबू पा सका था लेकिन यहां कोरोना फिर से बेकाबू होता दिख रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में से 60 फ़ीसदी महाराष्ट्र से ही हैं जबकि मौतों के मामलों में यह आंकड़ा 45.4 फ़ीसदी है। केंद्र सरकार कह चुकी है महाराष्ट्र में इस महामारी की दूसरी लहर आ चुकी है। महाराष्ट्र की वजह से गुरूवार को देश भर में कोरोना के मामलों का ग्राफ़ काफी ऊपर गया और एक दिन में 35 हज़ार 871 मामले आए।