भारत का नंबर वन अंग्रेजी न्यूज़ चैनल कौन सा है? न्यूज़ चैनल्स की रेटिंग को बढ़ाने के खेल से उपजे टीआरपी घोटाले का सच क्या बाहर आएगा? इसको लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। मुंबई पुलिस जो कि गत एक साल से तमाम आरोपों के घेरे में है, ने इस घोटाले को उजागर किया था।
TRP स्कैम: 3 चैनलों की संपत्ति जब्त, रिपब्लिक पर कार्रवाई नहीं?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Mar, 2021

न्यूज़ चैनल्स की रेटिंग को बढ़ाने के खेल से उपजे टीआरपी घोटाले का सच क्या बाहर आएगा? इसको लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं।
उस समय यह आरोप लगे कि मुंबई पुलिस की कार्रवाई बदले की भावना से की गयी है और और इससे संबंधित एक मामला केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को सौंप दिया गया। लेकिन जो निष्कर्ष सामने आ रहे हैं उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
टीआरपी घोटाले को लेकर ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। करीब 32 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की गयी। मुंबई, दिल्ली, इंदौर और गुरुग्राम में चली इस कार्रवाई के अंतर्गत 'फकत मराठी', 'बॉक्स सिनेमा' व 'महा मूवी' नामक चैनल्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत कारवाई की गयी। लेकिन ईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में कहीं भी रिपब्लिक चैनल का कोई जिक्र नहीं है। जबकि रिपब्लिक चैनल को इस पूरे घोटाले में मुख्य अभियुक्त बताया जाता है।