अंडरवर्ल्ड और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, मुंबई में ये शब्द आम हैं। महानगर पर कभी अंडरवर्ल्ड का वर्चस्व हुआ करता था और उस वर्चस्व को तोड़ने के लिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनाये गए थे। इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि जिस दौर में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की टीम (सीआईयू यानी क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) बनाने का निर्णय किया गया था, उस समय प्रदेश में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री था और आज भी।