क्या भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले सांप्रदायिक आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि वह बहुसंख्यक हिन्दू वोटों को अपनी ओर खींच सके? क्या वह एक बार फिर राज्य सरकार से तनातनी की स्थिति पैदा कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देना चाहती है?
बंगाल बीजेपी की रथ यात्रा से बिगड़ेगा सांप्रदायिक सद्भाव?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 17 Jan, 2021

क्या भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले सांप्रदायिक आधार पर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि वह बहुसंख्यक हिन्दू वोटों को अपनी ओर खींच सके?
पाँच रथ, 294 सीट
ये सवाल इसलिए महत्वपूर्ण हैं कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले बीजेपी ने राज्य-व्यापी रथयात्रा का आयोजन किया है। इसके तहत पाँच रथ निकाले जाएंगे जो राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे। दिल्ली में हुई बैठक में इस पर फ़ैसला किया गया है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के अलाना पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे।