पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए हमले को जहाँ कांग्रेस ने 'नौटंकी' क़रार दिया है, वहीं बीजेपी ने तंज करते हुए सवाल किया है कि 'उनके काफ़िले पर तालिबान ने हमला कर दिया है।' राष्ट्रीय जनता दल ने इसका ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ते हुए कहा है कि पुलिस चुनाव आयोग के नियंत्रण में है और उसे बीजेपी निर्देशित करती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी ज़ोरदार शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को तुरन्त गिरफ़्तार किया जाना चाहिए।
बीजेपी ने किया तंज, पूछा, क्या ममता पर तालिबान ने हमला किया है?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 10 Mar, 2021
अखिलेश यादव ने कहा है कि ममता बनर्जी के घायल होने की सूचना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में तत्काल एक उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच होनी चाहिए, जिससे सच सामने आ सके।
