मुसलिम तुष्टीकरण का आरोप झेल रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को उसी की बिसात पर मात देने की योजना बनाई है। उन्होंने मंगलवार को नंदीग्राम में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी को खुली चुनौती दे डाली। बीजेपी के हिन्दू कार्ड का जवाब हिन्दू कार्ड से ही देते हुए कहा कि जो हिन्दू कार्ड खेलते हैं और धर्म की राजनीति करते हैं, वे उनसे आकर बात करें।