loader

टाइम्स नाउ : बंगाल में बीजेपी को मिल सकती हैं 107 सीटें

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में बहुत अधिक सीटें  मिलने के आसार हैं। टाइम्स नाउ- सी वोटर चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में पाया गया है कि इस राज्य में उसे इस बार 107 सीटें मिल सकती है। दूसरी ओर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 154 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। 

बड़ा उलटफेर!

पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सीटें हैं और बीजेपी को साल 2016 के चुनाव में सिर्फ तीन सीटें मिली थीं। इस लिहाज से यह बहुत बड़ा उलटफेर है। यह बहुत बड़ा उलटफेर इसलिए भी है कि तृणमूल कांग्रेस को पिछली बार 211 सीटें मिली थीं। इस तरह सत्तारूढ़ दल को 57 सीटों का नुक़सान होता दिख रहा है जबकि बीजेपी 104 सीटों के फ़ायदे के साथ सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन कर उभर सकती है। 
ख़ास ख़बरें
इस सर्वे पर भरोसा किया जाए को टीएमसी को 146 से 162 सीटें मिल सकती हैं। दूसरी ओर बीजेपी के सीटों की संख्या 99 और 115 के बीच हो सकती है। ज़ाहिर है, साल 2016 की तुलना में दोनों ही दलों के लिए यह बहुत बड़ा अंतर है। पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए 148 सीटों की ज़रूरत है। इस लिहाज़ से टीएमसी की सरकार बनती दिख रही है, पर इसके साथ ही उसे बहुत बड़ा नुक़सान भी होता दिख रहा है। 

कांग्रेस-वाम मोर्चा को नुक़सान

इसी तरह कांग्रेस, वाम मोर्चा और दूसरे दलों को भी भारी नुक़सान होने की आशंका है। इन दलों को इस बार 33 सीटें मिल सकती हैं, जबकि पिछली बार इन्हें 76 सीटें मिली थीं, यानी इन्हें 43 सीटों का नुक़सान होता साफ दिख रहा है। 
west bengal assembly election 2021 : BJP  - Satya Hindi

बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल पर विशेष फोकस किया है और नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय नेता कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं और कई सभाओं कों संबोधित कर चुके हैं। 

पश्चिम बंगाल बीजेपी ने 'कट मनी', 'सिंडेकट' और ममता बनर्जी के परिवारवाद को मुद्दा बनाया और चुनाव पूर्व सर्वेक्षण से पता चलता है कि ये चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। 

west bengal assembly election 2021 : BJP  - Satya Hindi
अमित शाह, गृह मंत्री

वोट शेयर

इस सर्वे पर भरोसा करें तो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 42.2 प्रतिशत, बीजेपी को 37.5 प्रतिशत, कांग्रेस-लेफ्ट के तीसरे मोर्चे को 14.8 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।

ममता से नाराज़गी?

टाइम्स नाउ-सी वोटर के चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण में पाया गया है कि लोग राज्य सरकार के कामकाज से बहुत खुश नहीं हैं जबकि केंद्र सरकार के कामकाज से संतुष्ट दिखते हैं। इसी तरह टीएमसी के उठाए मुद्दे बाहरी पार्टी को लोगों ने ज़्यादा तरजीह नहीं दी जबकि बीजेपी के उठाए मुद्दों मसलन 'कट मनी' और 'सिंडिकेट' को लोगों ने अधिक महत्व दिया है। 
सर्वे में यह पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घोटाले में फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं, इस सवाल के जवाब में 45.7 प्रतिशत से ज़्यादा लोगों ने 'हाँ'में जवाब दिया जबकि 35.3 प्रतिशत के आसपास लोगों ने कहा कि ऐसा नहीं है। 

बाहरी पार्टी

सर्वे के अनुसार, 39.40 प्रतिशत लोगों ने बाहरी आदमी के मुद्दे को ग़ैरज़रूरी बताया, जबकि 31.20 प्रतिशत ने इसे ज़रूरी माना है। इसके अलावा 29.4% ने कहा कि वे ठीक-ठीक कह नहीं सकते। 

'कट मनी'

सर्वे में भाग लेने वालों से पूछा गया कि क्या 'कट मनी' का मुद्दा वोट डालने के फैसले को प्रभावित करेगा? इसके जवाब में 45.20 प्रतिशत लोगों ने कहा 'हाँ', 27.60% ने कहा 'नहीं'। 27.20 प्रतिशत ने कहा 'पता नहीं।'

'जय श्री राम' नारे का असर

'जय श्री राम' का नारा भी चुनाव का एक मुद्दा बन चुका है और इसका असर भी वोटिंग पैटर्न पर पड़ सकता है। सर्वे के अनुसार, 'जय श्री राम' के नारे पर आप क्या सोचते हैं, इस सवाल के जवाब में 40.70 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे सांप्रदायिक धुव्रीकरण होगा। लेकिन 37.60% ने इसे आध्यात्मिक आह्वान माना। इसके साथ ही 21.70 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें पता नहीं। 

आईएसएफ़ की भूमिका

सर्वे से साफ है कि इस चुनाव में अब्बास सिद्दीक़ी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट अहम भूमिका निभाएगा और उसका नुक़सान सत्तारूढ़ दल को होगा। लगभग 46 प्रतिशत लोगों ने माना है कि आईएसएफ़ की अहम भूमिका होगी जबकि 35 प्रतिशत लोगों ने ऐसा नहीं माना है। 
सर्वे के मुताबिक़, 40.40 प्रतिशत लोगों ने माना है कि आईएसएफ़ का फ़ायदा बीजेपी को मिलेगा जबकि 28.80 प्रतिशत लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं है। 

बचा है ममता पर भरोसा?

टाइम्स नाउ-सी वोटर के सर्वे पर भरोसा करें तो ममता बनर्जी सरकार पर लोगों का भरोसा अभी भी बचा हुआ है। इसे इससे समझा जा सकता है कि जब लोगों से यह पूछा गया कि आप मुख्यमंत्री के प्रदर्शन से कितने संतुष्ट हैं? इसके जवाब में 44.76 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि 'बहुत संतुष्ट' हैं, 34.54% ने कहा कि 'कुछ हद तक' संतुष्ट, 19.47 प्रतिशत ने कहा कि 'संतुष्ट नहीं'। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें