रवींद्रनाथ ठाकुर द्वारा स्थापित विश्व भारती विश्वविद्यालय विवादों के केंद्र में है, जहाँ पढ़ाई-लिखाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है और परिसर में आन्दोलन तेज़ है।
विश्व भारती के 11 शिक्षक निलंबित, वीसी पर परेशान करने का आरोप
- पश्चिम बंगाल
- |
- 9 Sep, 2021
विश्व भारती विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर विद्युत चक्रवर्ती पर आरोप है कि वे अपने विरोधियों को परेशान करते हैं और बगैर ठोस कारणों के उन्हें निलंबित कर देते हैं।

विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर विद्युत चक्रवर्ती ने 11 शिक्षकों और 11 ग़ैर-शिक्षकों को अलग-अलग कारणों से निलंबित कर दिया है और तीन छात्रों को विश्वविद्यालय से निकाल दिया है।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने छात्रों को निकालने के फ़ैसले पर रोक लगाते हुए उन्हें क्लास करने की अनुमति दी है। लेकिन शिक्षकों व ग़ैर-शिक्षकों के निलंबन का मामला वैसे ही लटका हुआ है। इन्हें 150 से ज़्यादा 'कारण बताओ नोटिस' जारी किए गए हैं।