मंगलवार 20 फरवरी को एक सिख पुलिस अधिकारी को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर खालिस्तानी कहे जाने के बाद विवाद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी साझा किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल. वीडियो में सिख आईपीएस अधिकारी और प्रदर्शनकारी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस होती दिख रही है।