चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या के लिए साज़िश रचने का आरोप लगाया है। इसने कहा है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव का पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह तो सिर्फ़ एक मोहरा है और इसके पीछे कोई और है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सीधे-सीधे मोदी सरकार पर लोकतंत्र को ख़त्म करने की साज़िश का आरोप लगाया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट की वजह से स्थिति थोड़ी बहुत अच्छी है।