loader

चंडीगढ़ मेयर चुनाव इंडिया गठबंधन की पहली जीत: केजरीवाल 

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह इंडिया गठबंधन की पहली जीत है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी जीत है क्योंकि जीत को एक तरह से उन लोगों से छीना है जिसको उन्होंने 'चोरी' कर लिया था। उन्होंने कहा कि यह जीत बहुत मायने रखती है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी ने ये चुनाव और वोट चोरी कर लिए थे। हम लोगों ने हार नहीं मानी। हम लड़ते रहे और आखिर में हमारी जीत हुई। ये बड़ी जीत है और उन लोगों को बड़ा संकेत देती है जो लोग कहते हैं कि बीजेपी को नहीं हराया जा सकता है। बीजेपी को एकता से हराया जा सकता है। ये इस चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया।'

केजरीवाल ने ये बातें मंगलवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने चंडीगढ़ मेयर के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। सुप्रीम कोर्ट ने आप पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ नगर निगम का मेयर घोषित किया है। इसने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा घोषित भाजपा उम्मीदवार के चुनाव को रद्द कर दिया। 

कोर्ट ने कहा, 'यह न्यायालय यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया इस तरह के हथकंडों से नष्ट न हो। इसलिए हमारा विचार है कि न्यायालय को ऐसी असाधारण परिस्थितियों में बुनियादी लोकतांत्रिक जनादेश सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना चाहिए।' सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन कारणों से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषित परिणाम गैरकानूनी हैं और इन्हें रद्द किया जाना चाहिए।

ताज़ा ख़बरें
बहरहाल, फ़ैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, 'पूरे देश के लिए, इंडिया गठबंधन के लिए बहुत बड़ी जीत है। ...बीजेपी को हराया जा सकता है। एकता से, अच्छी प्लानिंग और स्ट्रेटजी से और मेहनत से हराया जा सकता है। चंडीगढ़ के लोगों ने तो यही मैनडेट दिया था कि इंडिया गठबंधन का कैंडिडेट मेयर बनना चाहिए।' 
उन्होंने आगे कहा, 'पूरे देश ने देखा कि किस तरह से बीजेपी ने यह चुनाव चोरी किया। इस चुनाव में कुल 36 वोट थे। इनमें से बीजेपी वालों ने 8 वोट चोरी कर लिए। 25 प्रतिशत वोट चोरी कर लिए। अभी कुछ दिन बाद देश का बड़ा चुनाव होने वाला है। उसमें 90 करोड़ वोट हैं। अगर ये 36 वोट में से 25 प्रतिशत वोट चोरी कर सकते हैं, 90 करोड़ वोट में से ये कितने वोट चोरी करेंगे, सोचकर भी रूह कांप उठती है। सुनते तो थे कि बीजेपी वाले गड़बड़ करते हैं, बदमाशी करते हैं, वोटों की चोरी करते हैं लेकिन चंडीगढ़ चुनाव के वक्त सीसीटीवी में ये पकड़े गए।'
राजनीति से और ख़बरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र को बचाना होगा और इसके लिए जो भी आगे आना चाहते हैं उनका इंडिया गठबंधन में स्वागत है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को सोचना पड़ेगा कि अगर जनतंत्र नहीं बेचगा तो कुछ नहीं बचेगा। केजरीवाल ने कहा, 'आज जितने विश्वास के साथ ये कह रहे हैं कि 370 सीट आएंगी। एक तरह से देश के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं ये लोग कि तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं है हमें। हमारी तो आ रही हैं 370 सीट। उन्हें इतना विश्वास 370 सीट का कहां से आ रहा है, कुछ तो गड़बड़ कर रखी है इन्होंने।'

उन्होंने कहा, 'अगर किसी देश के अंदर चुनाव से पहले पार्टियां इस तरह कहना शुरू कर दें कि हमें वोट की जरूरत नहीं है तो उस देश में जनतंत्र नहीं है। पूरे देश को मिलकर जनतंत्र को बचाना पड़ेगा। इसलिए भी साफ है कि ये लोग चुनाव जीतते नहीं हैं, ये लोग चुनाव चोरी करते हैं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें