चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह इंडिया गठबंधन की पहली जीत है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी जीत है क्योंकि जीत को एक तरह से उन लोगों से छीना है जिसको उन्होंने 'चोरी' कर लिया था। उन्होंने कहा कि यह जीत बहुत मायने रखती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी ने ये चुनाव और वोट चोरी कर लिए थे। हम लोगों ने हार नहीं मानी। हम लड़ते रहे और आखिर में हमारी जीत हुई। ये बड़ी जीत है और उन लोगों को बड़ा संकेत देती है जो लोग कहते हैं कि बीजेपी को नहीं हराया जा सकता है। बीजेपी को एकता से हराया जा सकता है। ये इस चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया।'
सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत आख़िरकार संविधान और लोकतंत्र की हुई। माननीय उच्चतम न्यायालय का बहुत-बहुत शुक्रिया - CM @ArvindKejriwal | LIVE https://t.co/pdts7BSTfl
— AAP (@AamAadmiParty) February 20, 2024
केजरीवाल ने ये बातें मंगलवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने चंडीगढ़ मेयर के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। सुप्रीम कोर्ट ने आप पार्षद कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ नगर निगम का मेयर घोषित किया है। इसने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा घोषित भाजपा उम्मीदवार के चुनाव को रद्द कर दिया।
कोर्ट ने कहा, 'यह न्यायालय यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया इस तरह के हथकंडों से नष्ट न हो। इसलिए हमारा विचार है कि न्यायालय को ऐसी असाधारण परिस्थितियों में बुनियादी लोकतांत्रिक जनादेश सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना चाहिए।' सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन कारणों से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषित परिणाम गैरकानूनी हैं और इन्हें रद्द किया जाना चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र को बचाना होगा और इसके लिए जो भी आगे आना चाहते हैं उनका इंडिया गठबंधन में स्वागत है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को सोचना पड़ेगा कि अगर जनतंत्र नहीं बेचगा तो कुछ नहीं बचेगा। केजरीवाल ने कहा, 'आज जितने विश्वास के साथ ये कह रहे हैं कि 370 सीट आएंगी। एक तरह से देश के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं ये लोग कि तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं है हमें। हमारी तो आ रही हैं 370 सीट। उन्हें इतना विश्वास 370 सीट का कहां से आ रहा है, कुछ तो गड़बड़ कर रखी है इन्होंने।'
उन्होंने कहा, 'अगर किसी देश के अंदर चुनाव से पहले पार्टियां इस तरह कहना शुरू कर दें कि हमें वोट की जरूरत नहीं है तो उस देश में जनतंत्र नहीं है। पूरे देश को मिलकर जनतंत्र को बचाना पड़ेगा। इसलिए भी साफ है कि ये लोग चुनाव जीतते नहीं हैं, ये लोग चुनाव चोरी करते हैं।'
अपनी राय बतायें