बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं की हुंकार से गूंज रहे पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव से पहले पार्टी छोड़ रहे नेताओं के कारण परेशान दिख रही हैं। गुरूवार को शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी के पार्टी छोड़ने के बाद शुक्रवार को एक और विधायक शीलभद्र दत्ता ने पार्टी से अपनी राह अलग कर ली।
मुश्किल में ममता, दो दिन में तीन विधायकों ने छोड़ी टीएमसी
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 18 Dec, 2020
बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं की हुंकार से गूंज रहे पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव से पहले पार्टी छोड़ रहे नेताओं के कारण परेशान दिख रही हैं।

चुनाव के मुहाने पर खड़े पश्चिम बंगाल में पिछले दस साल से सत्ता में बैठीं ममता बनर्जी के लिए ये हालात मुश्किलों को बढ़ाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि अभी कुछ और नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। इसमें टीएमसी के सांसद सुनील मंडल का भी नाम सामने आ रहा है। मुकुल रॉय से शुरू हुआ यह सिलसिला कहां जाकर थमेगा, कोई नहीं कह सकता।