बंगाल में लोकसभा की एक और विधानसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर दिखाया है कि उनके कद का नेता पश्चिम बंगाल में दूसरा कोई नहीं है।
विधानसभा की बालीगंज और लोकसभा की आसनसोल सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने विरोधियों को बड़ी शिकस्त दी है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव और उसके बाद में नगर निगम के चुनाव में भी टीएमसी की जोरदार आंधी चली थी और विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो गया था।
बंगाल उपचुनाव: दीदी ने फिर दिखाया दम
- पश्चिम बंगाल
- |
- 16 Apr, 2022
विधानसभा, निकाय चुनाव के बाद उपचुनाव में भी जीत हासिल करने वालीं ममता बनर्जी बंगाल में और ताक़तवर होती जा रही हैं और विपक्ष उनके सामने सिकुड़ता जा रहा है।

टीएमसी ने बालीगंज सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से आए बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया था जबकि आसनसोल सीट पर फिल्म अभिनेता रहे शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा गया था।