कोलकाता स्थित भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीत लगभग पक्की थी, इसके बावजूद लोगों की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई थीं।
क्या ममता अब विपक्ष का नेता बन मोदी को देंगी चुनौती?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 4 Oct, 2021
भवानीपुर से ज़बरदस्त जीत के बाद क्या ममता बनर्जी विपक्ष का सर्वमान्य नेता बन जाएंगी क्या वे नरेंद्र मोदी को चुनीती दे पाएंगी?

इसका कारण यह है कि इस उपचुनाव का राजनीतिक असर पूरे देश पर पड़ सकता है। तृणमूल कांग्रेस इस मौके का फ़ायदा उठा कर ममता बनर्जी को नरेंद्र मोदी के मुकाबले विपक्ष के संभावित नेता के रूप में पेश कर सकती है।
पैर पसार रही है टीएमसी
पश्चिम बंगाल में सिमटी पार्टी का दूसरे राज्यों में कोई ख़ास असर नहीं है। पर वह जिस तरह त्रिपुरा और असम के बाद अब गोवा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने या पैर पसारने की रणनीति पर काम कर रही है, उससे बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है। यही तृणमूल कांग्रेस की जीत है।