पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के बीच जंग अब खुल कर सबके सामने आ गई है। नतीजा यह है कि पार्टी ने राज्यपाल पर भाई-भतीजावाद करने और अपने लोगों को ही अपना ओएसडी (ऑफ़िसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नियुक्त करने का आरोप सार्वजनिक तौर पर लगाया गया है। राज्यपाल ने उसी तरह सार्वजनिक रूप से इसका जवाब भी दिया है।
टीएमसी सांसद : बंगाल के राज्यपाल ने अपने लोगों को ओएसडी नियुक्त किया
- पश्चिम बंगाल
- |
- 7 Jun, 2021
टीएमसी ने राज्यपाल पर भाई-भतीजावाद करने और अपने लोगों को ही अपना ओएसडी (ऑफ़िसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नियुक्त करने का आरोप सार्वजनिक तौर पर लगाया गया है।

क्या है मामला?
तृणमूल कांग्रेस की तेज़-तर्रार सांसद मोहुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि राज्यपाल ने ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रशांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नवनियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ को नियुक्त किया है।