सियासी विरोधियों के कारण लंबे वक़्त से मुश्किलों का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लेकर एक बार फिर बवाल तेज़ हो सकता है। राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच येदियुरप्पा ने कहा है कि अगर बीजेपी आलाकमान उनसे इस्तीफ़ा देने के लिए कहेगा तो वे इसके लिए राजी हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब तक आलाकमान का भरोसा उन पर है, वह इस पद पर काम करते रहेंगे। दूसरी ओर कर्नाटक कांग्रेस ने कहा है कि राज्य की बीजेपी इकाई में अंतहीन गुटबाज़ी है।
बीजेपी आलाकमान कहे तो इस्तीफ़ा दे दूंगा: येदियुरप्पा
- कर्नाटक
- |
- 7 Jun, 2021
सियासी विरोधियों के कारण लंबे वक़्त से मुश्किलों का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लेकर एक बार फिर बवाल तेज़ हो सकता है।

येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की चर्चाएं कर्नाटक के सियासी गलियारों में लगातार तैरती रहती हैं। ऐसी ही चर्चाएं बीते दिनों फिर से शुरू हुई हैं। इस बीच, बीजेपी के 65 विधायकों ने ख़त लिखकर मांग की है कि येदियुरप्पा के विरोधियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए।
पत्रकारों के इस सवाल पर कि उनके ख़िलाफ़ कुछ असंतुष्ट मंत्रियों ने शिकायत की है, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में वह अपनी बात साफ कर चुके हैं और बाक़ी सब आलाकमान पर छोड़ दिया है।