कर्नाटक की सियासत में एक बार फिर तूफ़ान खड़ा हो गया है। इस बार मामला सीधे हनी-ट्रैप से जुड़ा है। सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने गुरुवार को ऐसा बम फोड़ा कि विधानसभा से लेकर सड़क तक हड़कंप मच गया। उनका दावा है कि राज्य के 48 विधायक हनी-ट्रैप यानी प्रेम जाल में फँस चुके हैं, और हैरानी की बात यह कि खुद राजन्ना भी इस साज़िश का शिकार बनते-बनते बचे। यह सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पाटिल यत्नाल ने विधानसभा में तंज कसा कि कोई मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए विधायकों को हनी-ट्रैप के जाल में फँसा रहा है। तो क्या कर्नाटक की सत्ता का खेल अब प्यार और धोखे की स्क्रिप्ट पर चल रहा है?