लोकसभा में सरकार पर आक्रामक शैली में तीखे हमले बोलने के लिए चर्चित महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस उन पर निगरानी रख रही है। उन्होंने इसे तुरन्त बंद करने और अपने आवास के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों को वहाँ से हटाने की माँग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की कोई ज़रूरत नहीं है।