पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ज्यों-ज्यों नज़दीक आता जा रहा है, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच कटुता बढ़ती जा रही है। दोनों एक दूसरे पर हमले भी तेज़ कर रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय को बताया स्त्री-विरोधी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 5 Jan, 2021
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर ज़ोरदार पलटवार करते हुए उन्हें स्त्री-विरोधी बताया है।

ताज़ा घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर ज़ोरदार पलटवार करते हुए उन्हें स्त्री-विरोधी बताया है।
मामला क्या है?
इसकी शुरुआत विजयवर्गीय ने ही की। उन्होंने ममता बनर्जी की एक तसवीर ट्वीट की, जिसमें वह एक आदिवासी गाँव में चूल्हे पर रखी एक बड़ी कड़ाही में कुछ पकाती हुई दिखती हैं। इसके साथ उन्होंने टिप्पणी भी की है, "पाँच महीने बाद जो करना ही पड़ेगा, दीदी ने वह काम करना शुरू कर दिया है।"