सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर पश्चिम बंगाल सरकार के प्रतिबंध पर रोक लगा दी। इसके साथ ही इसने कहा कि फ़िल्म के प्रदर्शन के दौरान क़ानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है। एक हफ़्ते पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर पश्चिम बंगाल सरकार की खिंचाई की थी।
'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध पर सुप्रीम रोक, ममता सरकार को झटका
- पश्चिम बंगाल
- |
- 18 May, 2023
द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध के फ़ैसले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को तगड़ा झटका लगा है। जानिए, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा और राज्य सरकार को क्या आदेश दिया।

पश्चिम बंगाल में इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इसके निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसी मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फ़ैसला दिया। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है क्योंकि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सीबीएफसी द्वारा प्रमाणन प्रदान किया गया है।