बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में पश्चिम बंगाल में भी जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार को बीजेपी के एक दफ्तर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। बीजेपी ने इस हरकत को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।