पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के एक ऑडियो चैट को बीजेपी की ओर से रिलीज किया गया है। प्रशांत किशोर इन दिनों ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम कर रहे हैं और बीजेपी का कहना है कि इस ऑडियो चैट में वे कह रहे हैं कि बंगाल में बीजेपी जीत रही है। प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने स्वीकार किया है कि यह उनका ही ऑडियो चैट है।