पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में घर में मृत मिले बंधु प्रकाश पाल और उनके परिवार की हत्या के मामले का पुलिस ने ख़ुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को पाल के पूर्व पड़ोसी को गिरफ़्तार किया है। इस हत्याकांड के सामने आने के बाद से ही पाल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से उनका कार्यकर्ता बताया जा रहा था जबकि पुलिस इससे इनकार कर रही थी। पाल की हत्या को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने आ गए थे। बीजेपी ने इसे राजनीतिक हत्या बताया था जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इससे इनकार किया था। 8 अक्टूबर को पाल, उनकी पत्नी और उनके पांच साल के बेटे का शव घर में मिला था।