बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को दावा किया है कि कोलकाता में उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घरों से बरामद चीजें उनकी नहीं हैं। ईडी के छापे में अर्पिता के घर से ढेर सारी नकदी और कई किलो सोना बरामद हुआ था।
सहयोगी के घर मिले करोड़ों रुपये मेरे नहीं: पार्थ चटर्जी
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 31 Jul, 2022
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की क़रीबी के घर से मिले करोड़ों रुपये किसके थे? आख़िर पार्थ चटर्जी ने किस आधार पर खुद के पैसे होने से इनकार किया है? ईडी इसे कैसे साबित करेगी?

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में छापेमारी के दौरान अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से लगभग 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। चटर्जी और मुखर्जी दोनों को क़रीब हफ़्ते भर पहले गिरफ्तार किया गया था। पहले 23 घंटे की पूछताछ के बाद चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था और इसके बाद अर्पिता मुखर्जी को।