पश्चिम बंगाल की सियासत में तूफान लाने वाले नारद स्टिंग मामले में सीबीआई ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पार्टी बनाया है। सीबीआई की ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि इस मामले को पश्चिम बंगाल से बाहर ट्रांसफ़र कर दिया जाए। ममता के अलावा राज्य सरकार के क़ानून मंत्री मलय घटक, टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी को भी इस मामले में पार्टी बनाया गया है।