देश में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड 4529 मौतें हुईं। एक दिन में इतनी ज़्यादा मौतें पहले नहीं हुई थीं। लेकिन इसी दौरान देश में क़रीब 2 लाख 67 हज़ार पॉजिटिव केस आए। यह क़रीब 13 दिन पहले एक दिन में सबसे ज़्यादा 4 लाख 14 हज़ार मामले से काफ़ी कम है। क़रीब एक महीने पहले इतने मामले आ रहे थे। तो सवाल है कि आख़िर कोरोना पॉजिटिव केस जब लगातार कम हो रहे हैं तो मौत के मामले क्यों बढ़ते जा रहे हैं? क्या कोरोना संक्रमित में मृत्यु दर बढ़ गई है?