कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद एक नया छात्र संगठन पश्चिम बंग छात्र समाज उभरा है जो ममता बनर्जी के इस्तीफे के लिए लगातार दबाव बना रहा है। यह छात्र संगठन मंगलवार को कोलकाता में मुख्यमंत्री कार्यालय नवान्न तक मार्च निकाल रहा है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का सरकार को निर्देश है कि छात्रों के मार्च को रोकने के लिए बल प्रयोग न किया जाए। कभी किसी राज्यपाल ने इस तरह का बयान किसी आंदोलन के लिए नहीं दिया है। इसलिए सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर यह छात्र संगठन क्या है। सीपीआई (एम) और कांग्रेस ने इस मार्च के आयोजकों के "आरएसएस कनेक्शन" का हवाला देते हुए इससे पीछे हटने की घोषणा कर दी है। पहले तमाम विपक्ष इसको समर्थन दे रहा था।