पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकलुभावन नारों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने घोषणा कर दी है कि पश्चिम बंगाल सरकार ग़रीबों को मुफ़्त राशन अगले साल जून तक देगी। यह महत्वपूर्ण इसलिए है कि नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर पहले ही एलान किया था कि ग़रीबों को मुफ़्त राशन छठ पूजा तक मिलता रहेगा।