पश्चिम बंगाल के हावड़ा के तिकियापाड़ा इलाक़े में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। यह घटना मंगलवार को तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि इस इलाक़े में बड़ी संख्या में लोग ख़रीदारी करने के लिए इकट्ठा हो गए हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस पर हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।
कोरोना: लॉकडाउन का पालन कराने गए पुलिसकर्मियों पर पश्चिम बंगाल में हमला
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 29 Apr, 2020
पश्चिम बंगाल के हावड़ा के तिकियापाड़ा इलाक़े में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया।

इंडिया टुडे के मुताबिक़, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने लोगों से जल्द से जल्द घर जाने के लिए कहा तो भीड़ ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों को पीटा। इस घटना में पुलिस की दो गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।