पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढता ही जा रहा है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीछे हटने के बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है।
ममता का पलटवार, कहा, राज्य से पूछे बग़ैर नहीं कर सकते मुख्य सचिव का तबादला
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 May, 2021
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय को वापस बुलाए जाने के फ़ैसले का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की माँग की है और कहा है कि राज्य सरकार से पूछे बग़ैर मुख्य सचिव का तबादला नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय को वापस बुलाए जाने के फ़ैसले का विरोध करते हुए इसे रद्द करने की माँग की है और कहा है कि राज्य सरकार से पूछे बग़ैर उसके मुख्य सचिव का तबादला नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ही मुख्य सचिव का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था, ऐसे में उनके तबादले की क्या वजह हो सकती है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह तबादला इसलिए किया गया है कि मुख्य सचिव बंगाली हैं।
ममता बनर्जी ने यह सवाल उछाल कर बीजेपी के बंगाली विरोधी और 'बाहरी' होने के पुराने आरोप को दुहराया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र से अपील की है कि वह इस पर पुनर्विचार करे।