किसानों के जितने जबरदस्त विरोध का सामना हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को करना पड़ रहा है, इतना किसी और नेता को नहीं। हालात ऐसे हैं कि दुष्यंत हिसार के एयरपोर्ट पर उतरकर गाड़ी से अपने घर नहीं जा सकते क्योंकि पता नहीं कि स्थानीय किसान कब, कहां उनका घेराव कर दें।
हरियाणा: दुष्यंत चौटाला के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने पर 150 किसानों पर केस दर्ज
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
किसानों के जितने जबरदस्त विरोध का सामना हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को करना पड़ रहा है, इतना किसी और नेता को नहीं।

26 मई को जब किसानों ने उनके आंदोलन के छह महीने पूरे होने पर काला दिन मनाया था तो हिसार के सिरसा में भी दुष्यंत चौटाला के घर कूच का आह्वान किया था। लेकिन पुलिस के जबरदस्त विरोध के बाद किसान उनके घर तक नहीं पहुंच सके थे।
अब हिसार पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 150 किसानों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है। किसानों ने पुलिस के लगाए बैरिकेड्स उखाड़ दिए थे और उसके बाद दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ था।