ममता बनर्जी ने भवानीपुर उप-चुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल को क़रीब 58 हज़ार मतों से हराया। टिबरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है। ममता को 84 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले। जीत के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में रची गई साज़िश का भवानीपुर की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
भवानीपुर में ममता जीतीं, बोलीं- लोगों ने दिया नंदीग्राम में साज़िश का जवाब
- पश्चिम बंगाल
- |
- 3 Oct, 2021
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में जीत के बाद ममता बनर्जी ने नंदीग्राम का ज़िक्र क्यों किया? जानिए, यह चुनाव जीतना ममता के लिए बेहद ज़रूरी क्यों था।

ममता ने कहा, 'मैंने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव 58,832 मतों के अंतर से जीता है और निर्वाचन क्षेत्र के हर वार्ड में जीत दर्ज की है।' उन्होंने कहा कि जनता के प्यार से जीत मिली है। मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए सवाल उठाए कि भवानीपुर जैसी छोटी जगह पर भी 3500 सुरक्षाकर्मी लगाए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह नंदीग्राम से कई कारणों से जीत नहीं पाईं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के ख़िलाफ़ साज़िश हुई थी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विजय जुलूस नहीं निकालें, बल्कि इसके बदले बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।