पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी एकता को तब एक और झटका दिया जब इसने कहा कि वह उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेगी। उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ हैं। उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। जगदीप धनखड़ के विपक्षी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की दिग्गज नेता मार्गरेट अल्वा हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव में ममता की टीएमसी का वोटिंग से दूर रहने का फ़ैसला क्यों?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 21 Jul, 2022
ममता बनर्जी आख़िर चाहती क्या हैं? एक तरफ़ जब वह 2024 के चुनाव के लिए विपक्षी दलों को साथ आने को कह रही हैं तो उप राष्ट्रपति चुनाव से अपनी पार्टी को दूर क्यों कर रही हैं?

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिजीत बनर्जी ने कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से धनखड़ या मार्गरेट अल्वा का समर्थन नहीं करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने साफ़ तौर पर आरोप मढ़ा कि विपक्षी उम्मीदवार तय करने को लेकर परामर्श नहीं लिया गया था। तो सवाल है कि क्या विपक्षी एकता खटाई में पड़ती दिख रही है? तो फिर ममता विपक्ष को साथ आने की बात क्यों करती रही हैं?