क्या लोकसभा चुनाव तय समय से कुछ महीने पहले ही कराए जाने की तैयारी है? कम से कम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा ही दावा किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि बीजेपी दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं ताकि कोई अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल न कर सके।