क्या लोकसभा चुनाव तय समय से कुछ महीने पहले ही कराए जाने की तैयारी है? कम से कम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा ही दावा किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि बीजेपी दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं ताकि कोई अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल न कर सके।
ममता का दावा- दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है बीजेपी
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 28 Aug, 2023
2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। इन्हीं सरगर्मियों के बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। जानिए, उन्होंने क्या कहा है।

ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई छात्र परिषद के 26वें स्थापना दिवस पर एक रैली को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमने बंगाल में सीपीएम के शासन को खत्म किया है, अब लोकसभा में बीजेपी को हराएंगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव दिसंबर में करा दे तो हैरानी नहीं। उन्होंने राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को भी चुनौती दीं कि राज्यपाल को चुनी हुई सरकार से पंगा नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।