कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को शहर में एक विशाल रैली निकाली। उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय और आरोपी को फांसी की मांग की। सीएम ने रैली में कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाकर सच को छिपाने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है।
पीड़िता को न्याय के लिए ममता की रैली, बोलीं- 'फेक न्यूज़ से सच छिपाने की कोशिश'
- पश्चिम बंगाल
- |
- 16 Aug, 2024
कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर की 9 अगस्त के बलात्कार और हत्या को लेकर मचे तूफान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आख़िर रैली क्यों निकाली? जानिए उन्होंने क्या कहा।

यह रैली उस दिन हुई जब कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आरजी कर अस्पताल में हुई बर्बरता को लेकर सरकार को फटकार लगाई और कहा कि राज्य मशीनरी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में हाईकोर्ट टीएमसी सरकार की लगातार खिंचाई कर रहा है। अदालत ने ही इस मामले को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर भी टीएमसी इस घटना को लेकर निशाने पर है।