बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के द्वारा की गई टिप्पणियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल में मुसलिम समुदाय सड़कों पर है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है। उन्होंने कहा है कि जो पाप बीजेपी ने किया है उसका अंजाम लोगों को क्यों भुगतना चाहिए।
नूपुर विवाद: पाप बीजेपी ने किया, लोग इसे भुगतेंगे- ममता बनर्जी
- पश्चिम बंगाल
- |
- 11 Jun, 2022
हावड़ा में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इनके बयानों के बाद हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर ममता बनर्जी ने हमला बोला है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मुसलिम समुदाय के लोग शुक्रवार को सड़क पर उतर आए थे और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई थी। शनिवार को भी उन्होंने प्रदर्शन किया।
हावड़ा जिले में प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर सड़कों और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था। इसे देखते हुए राज्य में कई जगहों पर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई जगहों पर उन्हें डायवर्ट कर दिया गया।