तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का अलग ही फॉर्मूला है! उनकी पार्टी टीएमसी विपक्षी एकता के साथ भी रहेगी और बीजेपी के साथ ही सीपीएम और कांग्रेस के ख़िलाफ़ भी लड़ेगी! तो सवाल है कि यह कैसी रणनीति है?
केंद्र में महागठबंधन होगा, बंगाल में 'बीजेपी-सीपीएम-कांग्रेस' को हराएँगे: ममता
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 26 Jun, 2023
विपक्षी एकता के प्रयासों के बीच तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में बीजेपी-सीपीएम-कांग्रेस को हराएगी? तो सवाल है कि विपक्षी एकता कैसे होगी?

इस सवाल पर लोगों को संदेह हो सकता है या फिर कुछ कयास लगाए जा सकते हैं, लेकिन ममता बनर्जी बिल्कुल स्पष्ट हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर वह विपक्षी एकता के साथ होंगी, लेकिन राज्य में चुनाव में वह सभी दलों से लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को हरा देगी। सीएम ने आगे कहा, 'पंचायत चुनावों के बाद, हम केंद्र में बीजेपी को हराएंगे और देश में एक विकासोन्मुख सरकार बनाएंगे।' उन्होंने कहा, 'सीपीआई (एम), कांग्रेस और भाजपा ने यहां गठबंधन बनाया है। उन्हें हराएँ। दिल्ली (केंद्र) में हमारा महागठबंधन होगा। यहां हम बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे।'