loader

रविवार तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं तो केस सीबीआई को सौंप देंगे: ममता

महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले की जाँच क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई को सौंप सकती हैं? उन्होंने सीबीआई का ज़िक्र करते हुए इसके लिए कोलकाता पुलिस को रविवार तक का समय दिया है। मुख्यमंत्री ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद कहा, 'यदि और भी आरोपी हैं और सभी को रविवार तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे।' 

पिछले गुरुवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई डॉक्टर के परिवार से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मामले को जल्द सुलझाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वह अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग करेंगी।

ताज़ा ख़बरें

32 वर्षीय महिला प्रशिक्षु डॉक्टर का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में पाया गया था। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। बाद में पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई कि हत्या से पहले उनके साथ बलात्कार किया गया था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता की आंखों, मुंह और निजी अंगों से खून बह रहा था। उनके बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, और होठों पर भी चोटें थीं।

पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो एक सिविल वॉलिंटियर है और आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से संबद्ध नहीं है, लेकिन वह अक्सर वहां आता-जाता था। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर से बलात्कार और हत्या का आरोपी व्यक्ति कथित तौर पर अपराध करने के बाद अपने घर वापस चला गया था और कुछ घंटों के लिए सो गया था। बाद में उसने सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े धो लिए। हालांकि, पुलिस को आरोपी के जूते पर खून के निशान मिले हैं। 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सोमवार को तब इस्तीफा दे दिया जब कॉलेज के जूनियर डॉक्टर, इंटर्न और पोस्टग्रेजुएट प्रशिक्षुओं ने सोमवार को चौथे दिन भी हड़ताल जारी रखी। वे महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की मजिस्ट्रेट जांच की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर और मेडिकल छात्र डॉ. संदीप घोष के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। 
इस मुद्दे पर देश में कई शहरों के डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा की है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल सहित दिल्ली के दस सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और सभी वैकल्पिक सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
इस बीच, पीड़िता के परिवार से मिलने पहुँची ममता ने कहा, 'हम मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि अस्पताल में इस तरह की घटना कैसे हो सकती है। अगर और भी आरोपी हैं और सभी को रविवार तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे - भले ही उनकी सफलता दर कम हो।' 
पश्चिम बंगाल से और ख़बरें

उन्होंने यह भी कहा कि वह अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग करेंगी। उन्होंने कहा, 'हमने पुलिस को दोषियों की पहचान करने का आदेश दिया है। उनपर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाया जाएगा। पुलिस परिवार के साथ लगातार संपर्क में रहेगी। हमने पहले ही मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सह वाइस प्रिंसिपल को हटा दिया है, प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है और कोलकाता पुलिस के एसीपी जो इस क्षेत्र के लिए जिम्मेदार थे, उन्हें भी हटा दिया गया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'इससे पहले सिंगूर में तापसी मलिक के साथ बलात्कार, नंदीग्राम में 14 लोगों की हत्या, रिजवानुर रहमान का मामला और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के नोबेल पुरस्कार की चोरी के मामले सीबीआई को सौंपे गए थे। लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला।' 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें