महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले की जाँच क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई को सौंप सकती हैं? उन्होंने सीबीआई का ज़िक्र करते हुए इसके लिए कोलकाता पुलिस को रविवार तक का समय दिया है। मुख्यमंत्री ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद कहा, 'यदि और भी आरोपी हैं और सभी को रविवार तक गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे।'
रविवार तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं तो केस सीबीआई को सौंप देंगे: ममता
- पश्चिम बंगाल
- |
- 12 Aug, 2024
महिला प्रशिक्षु डॉक्टर का शव कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मिलने के बाद से हंगामा मचा है। जानिए, इस मामले की जाँच को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्या कहा।

पिछले गुरुवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई डॉक्टर के परिवार से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मामले को जल्द सुलझाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वह अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग करेंगी।