ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनके भतीजे और टीएमसी में दूसरे सबसे ताक़तवर नेता अभिषेक बनर्जी को मारने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए बड़ी साज़िश रची गई थी। उन्होंने बीरभूम और बर्दवान में चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया है।
बीजेपी ने की अभिषेक को मारने की कोशिश: ममता बनर्जी
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 23 Apr, 2024
लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने भतीजे पर हमले की साज़िश रचे जाने का आरोप लगाया है। जानिए आख़िर वह किस आधार पर ऐसा आरोप लगा रही हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने उस कथित साज़िश की जानकारी भी साझा की कि आख़िर किस तरह अभिषेक को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीरभूम के तारापीठ में एक चुनाव अभियान के दौरान ममता ने कहा, 'भाजपा में गद्दारों में से एक ने कहा कि एक बम विस्फोट होगा। यदि तुम्हें मुझसे द्वेष है तो तुम मुझे बम से मार सकते हो। तुमने अभिषेक को मारने की भी कोशिश की लेकिन हमें पहले ही पता चल गया। उन्होंने उसके घर की रेकी भी की, उसे फेसटाइम पर बुलाया और मिलने का समय मांगा।' उन्होंने आगे दावा किया कि अगर अभिषेक ने उसे समय दिया होता, तो वह गोली मारकर भाग गया होता।