ममता बनर्जी की अपने भतीजे की टीम के साथ खटपट की ख़बरों के बीच पहले तो पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई और अब पार्टी में नयी राष्ट्रीय कार्य समिति गठित की गई है। आख़िर तृणमूल कांग्रेस में क्या चल रहा है?
ममता व भतीजे की टीम में क्या सबकुछ ठीक नहीं, नयी राष्ट्रीय कार्य समिति क्यों?
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 12 Feb, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे की टीम के बीच क्या सबकुछ ठीक नहीं है? आख़िर तृणमूल में बड़े स्तर पर हलचल क्यों तेज हुई है?

टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की आज की बैठक में राष्ट्रीय कार्य समिति घोषित की गई है। चटर्जी ने कहा, 'आज एक बैठक में टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी, अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, यशवंत सिन्हा और फिरहाद हकीम सहित 20 सदस्यों वाली पार्टी की एक राष्ट्रीय कार्य समिति का गठन किया है।' हालाँकि यह साफ़ नहीं किया गया है कि क्या पार्टी में कुछ अनबन है या नहीं। इसमें इतना ज़रूर कहा गया है कि ममता बनर्जी बाद में पदाधिकारियों की घोषणा करेंगी और फिर उसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। उस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन और सौगत रॉय शामिल नहीं हैं।