टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा देवी काली को लेकर दिए गए बयान के बाद उनके खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हो गई है। कोलकाता में उनके खिलाफ बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि वह काली की मूर्ति लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ रैली करेंगे।
काली विवाद: महुआ के खिलाफ भोपाल में भी दर्ज हुई एफआईआर
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 6 Jul, 2022
टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतर आई है। क्या महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी हो सकती है।

इस बीच महुआ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि वह काली की उपासक हैं और किसी से नहीं डरतीं।
महुआ के खिलाफ ताजा एफआईआर मध्य प्रदेश के भोपाल में दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महुआ के बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और इस तरह के बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा कोलकाता में भी महुआ के बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।