कोलकाता पुलिस ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी और दो डॉक्टरों- कुणाल सरकार और सुवर्णो गोस्वामी को कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले में कथित तौर पर फ़ेक न्यूज़ फैलाने को लेकर तलब किया है। फ़ेक न्यूज़ फैलाने के अलावा बलात्कार और हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की पहचान उजागर करने का भी आरोप लगाया गया है। इन दोनों मामलों में नोटिस भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है।