कोलकाता मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार-हत्या को लेकर आधी रात प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने वालों की अब पहचान सामने आने लगी है। इंडियन एक्सप्रेस ने पड़ताल कर रिपोर्ट दी है कि 14 अगस्त की रात को अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता, कई किशोर या युवा और कुछ महिलाएं गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं।
कोलकाता मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान हुई, जानें आरोपी कौन
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के ख़िलाफ़ डॉक्टर आधी रात को विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी कुछ लोगों के समूह ने तोड़फोड़ की थी। जानिए, आरोपियों के बारे में क्या जानकारी सामने आई है।

अंग्रेज़ी अख़बार ने इसके आरोपियों के परिवारों से बात की है। कई पुरुष और महिलाएं उस रात अपने परिवार को यह बताकर घर से चले गए कि वे बलात्कार और हत्या के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन आख़िरकार वे तोड़फोड़ के मामले में आरोपी बन गए।