कोलकाता मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार-हत्या को लेकर आधी रात प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ करने वालों की अब पहचान सामने आने लगी है। इंडियन एक्सप्रेस ने पड़ताल कर रिपोर्ट दी है कि 14 अगस्त की रात को अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता, कई किशोर या युवा और कुछ महिलाएं गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं।