कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया है कि नारद घूस कांड मामले में टीएमसी के चार बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया जाए। इनमें दो नेता ममता सरकार में मंत्री हैं। इनके नाम फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी हैं। जबकि दो अन्य नेता पूर्व मंत्री मदन मित्रा और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी हैं। सीबीआई ने इन चारों को सोमवार सुबह गिरफ़्तार किया था।
गिरफ़्तार किए गए टीएमसी के 4 बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट करें: हाई कोर्ट
- पश्चिम बंगाल
- |
- 21 May, 2021
कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया है कि नारद घूस कांड मामले में टीएमसी के चार बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया जाए।

टीएमसी नेताओं के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से निवेदन किया कि वह हाउस अरेस्ट के आदेश पर रोक लगा दे लेकिन अदालत ने उनकी बात को नहीं माना।
जस्टिस अरिजित बनर्जी इस बात पर सहमत थे कि गिरफ़्तार किए गए नेताओं को अंतरिम जमानत दे दी जाए लेकिन कार्यवाहक चीफ़ जस्टिस राजेश बिंदल ने इन नेताओं को हाउस अरेस्ट करने का आदेश दिया और कहा कि अंतरिम जमानत के मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया जाए।