पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में फिर हिंसा हुई है। 8 शव अब तक बरामद हुए हैं। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बीरभूम जिले में हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राज्य में मानवाधिकारों का खात्मा हो गया है और कानून का शासन ढीला हो गया है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य हिंसक संस्कृति और अराजकता की चपेट में है। मैं बीरभूम के रामपुरहाट में भयावह बर्बरता से आहत और परेशान हूं।
आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता बहादुर शेख की हत्या के बाद भीड़ ने कथित तौर पर घरों में आग लगाने के बाद आठ लोगों को जला दिया। भीड़ ने बीती रात करीब 10-12 घरों में आग लगा दी थी और आज सुबह पुलिस ने जले हुए शव बरामद किए हैं।
बंगाल में हिंसा पर गवर्नर धनखड़ फिर हमलावर, बीरभूम में 8 जले शव मिले
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिम बंगाल के बीरभूम और रामपुर हाट में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। आठ शव बरामद हुए हैं। बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस की कड़ी निन्दा की है। ताजा हालात के मद्देनजर धनखड़ और ममता बनर्जी में फिर ठन सकती है। बीजेपी ने बंगाल में केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की है।
