'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म को बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है? इस पर नफ़रत फैलाने का आरोप क्यों लग रहा है? इन सवालों की कड़ी में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित - 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करके बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों के दिलों में नफरत फैलाना चाहती है।
'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री कर सरकार नफरत फैलाना चाहती है: अब्दुल्ला
- राजनीति
- |
- 22 Mar, 2022
'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म का मक़सद क्या है? बीजेपी सरकार ने कहा है कि इसमें सच्चाई दिखाई गई है। जानिए, नेशनल कॉन्फ़्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा है।

द कश्मीर फाइल्स पर विवाद के बीच ही फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है। इस फिल्म को बीजेपी शासित कई राज्य सरकारों ने टैक्स फ्री कर दिया है। कई जगहों पर सरकारी कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए छुट्टी दी गई है। बीजेपी इस फिल्म को काफी बढ़ावा दे रही है। फिल्म की आलोचनाओं पर प्रधानमंत्री मोदी ने तो कह दिया था कि इस फिल्म को बदनाम करने की 'साजिश' की गई है।