चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए हमले से जुड़ी चिट्ठी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। चुनाव आयोग ने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'आक्षेपों से भरा' बताया है और इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि उसने भारतीय जनता पार्टी के कहने पर पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पद से हटा दिया।