चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए हमले से जुड़ी चिट्ठी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। चुनाव आयोग ने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'आक्षेपों से भरा' बताया है और इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि उसने भारतीय जनता पार्टी के कहने पर पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पद से हटा दिया।
टीएमसी की चिट्ठी पर चुनाव आयोग का जवाब : दुर्भाग्यपूर्ण, आक्षेपों से भरा
- पश्चिम बंगाल
- |
- 11 Mar, 2021
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए हमले से जुड़ी चिट्ठी पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। चुनाव आयोग ने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'आक्षेपों से भरा' बताया है।

चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बग़ैर कहा है कि 'एक राजनीतिक दल के इस आरोप का जवाब देना भी उसकी गरिमा के अनुकूल नहीं है।' आयोग के मुताबिक़,